adi kailash News

आदि कैलाश यात्रा को लेकर कुमाऊं मंडल विकास निगम की तैयारी पूरी हो गई है।

आदि कैलाश यात्रा को लेकर कुमाऊं मंडल विकास निगम की तैयारी पूरी हो गई है।

हल्द्वानी, अमृत विचार। आदि कैलाश यात्रा को लेकर कुमाऊं मंडल विकास निगम की तैयारी पूरी हो गई है। गुरुवार को निगम के महाप्रबंधक एपी बाजपेयी ने नोएडा की एक संस्था के साथ अनुबंध किया है। इसमें काठगोदाम से आठ व धारचूला से पांच दिन की यात्रा की जाने की बात कही गई है।

भारत-तिब्बत सीमा के निकट तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण पूरा हो चुका है। इस कारण आदि कैलाश यात्रा वाहन से कराए जाने की योजना बनाई जा रही है। इस यात्रा को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम ने नोएडा की संस्था डिवाइन मंत्रा प्राइवेट लिमिटेड (ट्रिप टू टेंपल्स) के साथ अनुबंध किया है। करोनाकाल के बाद दो साल में लोगों के लिए फिर से आदि कैलाश यात्रा शुरू की जा रही है।

 

बता दें कि आदि कैलाश पर भी भोले बाबा का निवास रहा है और पास ही स्थित पार्वती सरोवर में माता पार्वती का स्नान स्थल्र हुआ करता था। साक्षात शिव का प्रतीक अपने मस्तक पर सुशोभित किया हुए ऊँ पर्वत कुल 3 देशों की सीमाओं से लगा हुआ है। इस स्थान के धार्मिक एवं पौराणिक महत्व का वर्णन महाभारत, रामायण व वृहत पुराण जैसे ग्रंथों में मिलता है।

यह पर्वत देवभूमि उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में भारत-तिब्बत सीमा के पास स्थित है। पहले इस यात्रा में सड़क ना होने के कारण लगभग 200 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था। अब भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के प्रयासों और सीमा सड़क निर्माण विभाग के सानिध्य में नाभिढांग और जोलिंगकोंग तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण पूरा हो चुका है। जिससे इस यात्रा को अब वाहन से पूरा किया जा सकता है। ऐसे में काठगोदाम से यह यात्रा आठ व धारचूला से पांच दिन में पूरी हो जाएगी।

रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक एपी बाजपेयी ने बताया कि स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने के लिए केएमवीएन के सहयोग से बने स्थानीय होम सटे को भी उपयोग में लाया जा रहा है। जहां तीर्थ यात्रियों को स्थानीय संस्कृति, परंपराओं के बारे मे बताया जाएगा। स्कंद पुराण के मानस खंड में आदि कैलाश एवं ऊ पर्वत की यात्रा को कैलाश मानसरोवर यात्रा जितनी ही प्रमुखता दी गई है।

काठगोदाम से 8 दिनों की होगी यात्रा
हल्द्वानी। यात्रा टीम की ओर से बनाए गए रूट प्लान के तहत यात्रा भीमताल, नीम करोली बाबा के आश्रम कैंची धाम, चितई गोल मंदिर, पौराणिक से मंदिरों का समूह जागेश्वर धाम, पार्वती मुकुट, ब्रह्मा पर्वत, शेषनाग पर्वत, शिव मंदिर, पार्वती सरोवर, गौरीकुंड , पाताल भुवनेश्वर महाभारत काल के बहुत से स्थानों जैसे पांडव किला, कुंती पर्वत, पांडव पर्वत व वेदव्यास गुफा से होकर गुजरती है। इस यात्रा को पूरा होने में आठ दिन लगेंगे।

Read more..
आदि कैलाश यात्रा 2022: भोलेनाथ के भक्तों की राह होगी आसान, अब दो सौ किमी का पैदल सफर नहीं करना पड़ेगा, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

आदि कैलाश यात्रा 2022: भोलेनाथ के भक्तों की राह होगी आसान, अब दो सौ किमी का पैदल सफर नहीं करना पड़ेगा, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा सिर्फ दो स्थानों की यात्रा नहीं है बल्कि अपने आप में अनेक धार्मिक तीर्थों को समेटे है। सड़क न होने के कारण आदि कैलाश जाने वाले यात्रियों को लगभग दो सौ किलोमीटर पैदल (आना-जाना) चलना होता था, लेकिन अब भोलेनाथ के भक्तों की राह आसान होगी। 

भारत तिब्बत सीमा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण होने के बाद अब कुमाऊं मंडल विकास निगम इस बार आदि कैलाश यात्रा वाहनों से कराएगा। अधिक से अधिक लोगों को यात्रा से जोड़ने और उन्हें पिछले वर्षों की अपेक्षा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निगम ने नोएडा की संस्था डिवाइन मंत्रा प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध किया है।

सड़क न होने के कारण आदि कैलाश जाने वाले यात्रियों को लगभग दो सौ किलोमीटर पैदल (आना-जाना) चलना होता था। इस बार केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों और सीमा सड़क निर्माण विभाग की पहल पर नाभिढांग और जोलिंगकांग तक एनएच का निर्माण कार्य चल रहा है। निगम के अधिकारियों का दावा हैकि इस बार पूरी यात्रा वाहनों से कराई जाएगी और किसी को पैदल नहीं चलना पड़ेगा।

निगम के प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह भंडारी और महाप्रबंधक एपी वाजयेपी ने बताया कि जून के पहले हफ्ते से यात्रा शुरू होगी और अक्टूबर तक चलेगी। डिवाइन मंत्रा ने यात्रा के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए ही निगम ने नोएडा की संस्था से अनुबंध किया है।

निगम और मंत्रा दोनों मिलकर कराएंगे यात्रा

अब इस यात्रा को निगम और मंत्रा दोनों मिलकर कराएंगे। रोजगार को बढ़ावा देने के लिए यात्रा मार्ग पर निगम के सहयोग से बनाए गए स्थानीय होम स्टे को भी उपयोग में लाया जाएगा। इससे तीर्थ यात्रियों को कुमाऊं की संस्कृति और परंपराओं को भी समझने का मौका मिलेगा। 

कैलाश के बराबर है आदि कैलाश यात्रा की मान्यता 

स्कंद पुराण के मानस खंड में आदि कैलाश एवं ओम पर्वत की यात्रा को कैलाश मानसरोवर यात्रा के बराबर ही प्रमुखता दी गई है। पिथौरागढ़ जिले में भारत तिब्बत सीमा के पास स्थित आदि कैलाश हूबहू कैलाश पर्वत की छवि है। ऐसी मान्यता है कि आदि कैलाश पर भी समय-समय पर भोले बाबा का निवास रहा और पास ही स्थित पार्वती सरोवर माता पार्वती का स्नान स्थल था। ओम पर्वत तीन देशों की सीमाओं से लगा हुआ है। इस स्थान के धार्मिक एवं पौराणिक महत्व का वर्णन महाभारत, रामायण एवं पुराणों में भी मिलता है। 

कई तीर्थों को समेटे है आदि कैलाश

आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा सिर्फ दो स्थानों की यात्रा नहीं है बल्कि अपने आप में अनेक धार्मिक तीर्थों को समेटे है। यह यात्रा काठगोदाम से शुरू होकर भीमताल, कैंची धाम, चितई गोलू मंदिर, जागेश्वर धाम, पार्वती मुकुट, ब्रह्मा पर्वत, शेषनाग पर्वत, शिव मंदिर, पार्वती सरोवर, गौरीकुंड, पाताल भुवनेश्वर, पांडव किला, कुंती पर्वत, पांडव पर्वत एवं वेदव्यास गुफा से होकर गुजरती है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे आयोजित 

इन सभी तीर्थों के अपने अलग-अलग महत्व है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि मंत्रा के साथ हुए अनुबंध के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस यात्रा का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए निगम और मंत्रा यात्रा में हवन पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करेगा।
Read more..
आदि कैलाश यात्रा दो जून से होगी, वाहनों से होगा पूरा सफर

आदि कैलाश यात्रा दो जून से होगी, वाहनों से होगा पूरा सफर

प्रसिद्ध आदि कैलाश यात्रा इस साल दो जून से शुरू होने जा रही है। इसके लिए सात रात व आठ दिन के टूर पैकेज का किराया करीब 51 हजार रुपए प्रति यात्री तय किया गया है। पहली बार होगा जब आदि कैलाश की पूरी यात्रा वाहनों के जरएि ही पूरा किया जा सकेगा। अब तक श्रद्धालुओं को पूरी यात्रा के दौरान करीब 200 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था। पर चीन सीमा तक सड़क पहुंचने के बाद अब सीमांत इलाकों तक तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को पहुंचने में काफी सहूलियत हो गई है। कोरोना के कारण करीब तीन सालों के बाद आदि कैलाश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के महाप्रबंधक एपी वाजपेयी ने बताया कि आदि कैलास यात्रा का आयोजन होना सुखद है। इससे पर्यटन व तीर्थाटन बढ़ेगा साथ ही लोग अब वाहनों में बैठकर ही सीधे उच्च हिमालय की सुंदरता व यहां के तीर्थ स्थलों तक पहुंच सकेंगे। केएमवीएन होम स्टे को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए सीमांत इलाकों में बने होम स्टे संचालकों को भी यात्रा में शामिल करने की कोशिश है।

आदि कैलाश यात्रा को निजी टूर कंपनी से भी करार

केएमवीएन ने नोएडा की कंपनी डिफाइन मंत्रा के साथ आदि कैलाश यात्रा को लेकर अनुबंध किया है। कंपनी यात्रा के प्रचार प्रसार व पंजीकरण में मदद करेगी। केएमवीएन के एमडी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि आदि कैलास यात्रा शुरू होने से तीर्थाटन एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। तीन सालों के बाद शुरू हो रही यात्रा से रोजगार बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। महाप्रबंधक एपी बाजपेई ने अवगत कराया कि यात्रा को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए सभी सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। पहली बार सड़क मार्ग से बिना किसी परेशानी के यात्रा हो सकेगी। उम्मीद है कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।

कैलाश मानसरेावर यात्रा नहीं होगी

चीन से चल रहे सीमा विवाद के कारण लगातार तीसरे साल भी उत्तराखंड से सीधे होने वाली कैलास मानसरोवर यात्रा का आयोजन फिलहाल नहीं होने जा रहा। विदेश मंत्रालय से अब तक इस दिशा में कोई दिशानिर्देश नहीं मिले हैं। पर कई निजी ट्रैवल कंपनियां नेपाल के जरिए मानसरोवर यात्रा का आयोजन करवा रही हैं। कंपनियां नेपाल से सीधे वाहन व हेलीकॉप्टर के जरिए कैलास मानसरोवर यात्रा करवाने को बुकिंग ले रही हैं।

आदि कैलाश यात्रा प्लान

- पहला दिन, काठगोदाम से पिथौरागढ़

- दूसरा दिन, पिथौरागढ़ से धारचूला

- तीसरा दिन, धारचूला से गूंजी

- चौथा दिन, गुंजी से आदि कैलास यात्रा, ओम पर्वत, पार्वती सरोवर, पांडव पर्वत आदि दर्शन

- पांचवां दिन, गुंजी से ओम पर्वत वाया काला पानी रात्रि विश्राम नाबी में

- छठा दिन, नाबी से डीडीहाट

- सातवां दिन, डीडीहाट से भीमताल

- आठवां दिन, भीमताल से काठगोदाम

Read more..
नैनीताल-(खुशखबरी) अब सीधे वाहन से होगी आदि कैलाश यात्रा, KMVN की तैयारियां शुरू, MOU भी साइन, यहां करें रजिस्ट्रेशन

नैनीताल-(खुशखबरी) अब सीधे वाहन से होगी आदि कैलाश यात्रा, KMVN की तैयारियां शुरू, MOU भी साइन, यहां करें रजिस्ट्रेशन

हल्द्वानी- भारत – तिब्बत सीमा के निकट तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण होने के कारण आदि कैलाश यात्रा वाहन द्वारा कराए जाने की योजना कि जा रही है। इस यात्रा को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने एवं सह – संचालन के लिए कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने नॉएडा की संस्था डिवाईन मन्त्रा प्रा0 लि0 (ट्रिप टू टेंपल्स) के साथ अनुबंध किया है। करोना काल के बाद यह साल भोले बाबा के भक्तों के लिए शुभ समाचार लेकर आया है।

कुमाऊं मंडल विकास निगम 1990 के दशकों से सुरक्षा एवं सुविधा के साथ आदि कैलाश यात्रा कराने में अग्रणी रहा है। कुमारऊँ मंडल विकास निगम के अतिथि विश्राम गृह, रसोईघर एवं कुशल अनुभवी कर्मचारी इस यात्रा के संचालन में काफी सहायक सिद्ध हुए हैं। पहले इस यात्रा में सड़क ना होने के कारण लगभग 200 किलोमीटर पैदल चलना होता था और अब भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के प्रयासों और सीमा सड़क निर्माण विभाग के सानिध्य में नाभिढांग एवं जोलिंगकोंग तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चत्र रहा है और अब यह यात्रा बिना पैदल चले हुए वाहन से पूर्ण की जाएगी।

कुमाऊँ मंडल विकास निगम का प्रारंभ से ही यह ध्येय रहा है कि ज्यादा से ज्यादा तीर्थ यात्रियों को सुविधा एवं सुरक्षा के साथ आदि कैल्लाश यात्रा कराया जाए और साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जायेगे। अपनी इसी उददेश्य हेतु कुमार्ऊँ मंडल विकास निगम नैनीताल ने डिवाईन मन्त्रा प्रा0 लि0 नोएडा (ट्रिप टू टेम्पल्स) के साथ इस यात्रा के प्रचार प्रसार एवं पंजीकरण हेतु अनुबंध किया है। अब यह यात्रा कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल और डिवाईन मन्त्रा प्रा0 लि0 नोएडा (ट्रिप टू टैंपल्स) द्वारा मिलकर आयोजित की जाएगी।

स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने हेतु, कुमाऊँ मंडल विकास निगम के सहयोग से बने स्थानीय होम सटे को भी उपयोग में त्राया जाएगा जो अपने आप में तीर्थ यात्रियों को वहां की स्थानीय संस्कृति, परम्पराओ को समझने का एक अवसर प्रदान करता है। स्कंद पुराण के मानस खंड में आदि कैलाश एवं ऊ पर्वत की यात्रा को कैलाश मानसरोवर यात्रा जितनी ही प्रमुखता दी गई है। देवभूमि उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में भारत तिब्बत सीमा के पास स्थित आदि कैलाश जो हूबहू कैलाश पर्वत की छवि है।

ऐसी मान्यता है कि आदि कैलाश पर भी समय-समय पर भोले बाबा का निवास रहा है और पास ही स्थित पार्वती सरोवर में माता पार्वती का स्नान स्थल्र हुआ करता था। साक्षात शिव का प्रतीक अपने मस्तक पर सुशोभित किया हुए ऊँ पर्वत कुल्र 3 देशों की सीमाओं से लगा हुआ है। इस स्थान के धार्मिक एवं पौराणिक महत्व का वर्णन महाभारत, रामायण एवं वृहत पुराण जैसे ग्रंथों में मित्रता है।

आदि कैलाश एवं ऊ पर्वत यात्रा सिर्फ़ दो स्थानों की यात्रा नहीं है बल्कि अपने आप में अनेक धार्मिक तीर्थों को समेटे हैं। काठगोदाम से काठगोदाम तक 8 दिनों में होने वाली यह
यात्रा भीम द्वारा बनाए गए भीमताल, नीम करोली बाबा के आश्रम कैंची धाम, चितई गोल मंदिर, पौराणिक से मंदिरों का समूह जागेश्वर धाम, पार्वती मुकुट, ब्रह्मा पर्वत, शेषनाग पर्वत, शिव मंदिर, पार्वती सरोवर, गौरीकुंड , पाताल भुवनेश्वर महाभारत काल के बहुत से स्थानों जैसे पांडव किला,
कुंती पर्वत, पांडव पर्वत एवं वेदव्यास गुफा से होकर गुजरती है।

 

इन सभी तीर्थों के अपने अलग अलग महत्व है और इस अनुबंध के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस यात्रा का लाभ प्रदान
करने हेतु प्रयास किया जा रहा है। खूबसूरत पहाड़ियों से घिरे, नैसर्गिक दृश्यों से परिपूर्ण, मन को रोमांचित करने वाली इस यात्रा का अनुभव एक भोले भक्त ही समझ सकता है। यात्रियों के अनुभव को और उत्तम बनाने के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम और ट्रिप टू टेम्पल्स द्वारा यात्रा में हवन पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का भी प्रावधान किया गया है।

यह प्रयास इस क्षेत्र में पर्यटन और स्थानीय रोजगार वृद्धि में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे। यात्रा का प्रारंभ जून माह के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होकर अक्टूबर माह तक चल्रेगा। डिवाईन मन्त्रा प्रा0 लि0 नोएडा (ट्रिप टू टेम्पल्स) दवारा यात्रा पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। कुमाऊं मंडल विकास निगम इस यात्रा को ज़्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है और आशा करता है कि जो लोग भी पैदल ना चल पाने के कारण आदि कैलाश यात्रा नहीं कर पा रहे थे अब वह नई सड़क मार्ग से भोले दर्शन के ल्रिए अवश्य पधारेंगे। इस मौके पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम के मनेजिंग डारेक्टर नरेंद्र सिंह भंडारी ने कुमाऊँ क्षेत्र की खूबसूरती और राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से सुविधा में वृद्धि के बारे में बताया।

और ज्यादा से ज्यादा लोगों को तीर्थ एवं पर्यटन हेतु आने के लिए आमंत्रित किया है। कुमाऊँ मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक एपी बाजपेई ने बताया कि यह यात्रा स्थानीय लोगों को स्वरोजगार देने और होमस्टे को बढ़ावा देने के साथ-साथ यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने के उद्देश्य में नया कदम है क्योंकि बिना किसी परेशानी से अब सीधे वाहन से भगवान आदि कैलाश की यात्रा की जा सकेगी।

Adi Kailash Yatra 2022

Contact
Ms Jenny Dornal
(M) : +917303195210
9911937751

E-mail : adik@triptotemples.com

Web : www.triptotemples.com

Read more..
हल्द्वानी: आदि कैलाश यात्रा को लेकर केएमवीएन की तैयारी पूरी

हल्द्वानी: आदि कैलाश यात्रा को लेकर केएमवीएन की तैयारी पूरी

हल्द्वानी, अमृत विचार। आदि कैलाश यात्रा को लेकर कुमाऊं मंडल विकास निगम की तैयारी पूरी हो गई है। गुरुवार को निगम के महाप्रबंधक एपी बाजपेयी ने नोएडा की एक संस्था के साथ अनुबंध किया है। इसमें काठगोदाम से आठ व धारचूला से पांच दिन की यात्रा की जाने की बात कही गई है।

भारत-तिब्बत सीमा के निकट तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण पूरा हो चुका है। इस कारण आदि कैलाश यात्रा वाहन से कराए जाने की योजना बनाई जा रही है। इस यात्रा को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम ने नोएडा की संस्था डिवाइन मंत्रा प्राइवेट लिमिटेड (ट्रिप टू टेंपल्स) के साथ अनुबंध किया है। करोनाकाल के बाद दो साल में लोगों के लिए फिर से आदि कैलाश यात्रा शुरू की जा रही है।

बता दें कि आदि कैलाश पर भी भोले बाबा का निवास रहा है और पास ही स्थित पार्वती सरोवर में माता पार्वती का स्नान स्थल्र हुआ करता था। साक्षात शिव का प्रतीक अपने मस्तक पर सुशोभित किया हुए ऊँ पर्वत कुल 3 देशों की सीमाओं से लगा हुआ है। इस स्थान के धार्मिक एवं पौराणिक महत्व का वर्णन महाभारत, रामायण व वृहत पुराण जैसे ग्रंथों में मिलता है।

यह पर्वत देवभूमि उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में भारत-तिब्बत सीमा के पास स्थित है। पहले इस यात्रा में सड़क ना होने के कारण लगभग 200 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था। अब भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के प्रयासों और सीमा सड़क निर्माण विभाग के सानिध्य में नाभिढांग और जोलिंगकोंग तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण पूरा हो चुका है। जिससे इस यात्रा को अब वाहन से पूरा किया जा सकता है। ऐसे में काठगोदाम से यह यात्रा आठ व धारचूला से पांच दिन में पूरी हो जाएगी।

रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक एपी बाजपेयी ने बताया कि स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने के लिए केएमवीएन के सहयोग से बने स्थानीय होम सटे को भी उपयोग में लाया जा रहा है। जहां तीर्थ यात्रियों को स्थानीय संस्कृति, परंपराओं के बारे मे बताया जाएगा। स्कंद पुराण के मानस खंड में आदि कैलाश एवं ऊ पर्वत की यात्रा को कैलाश मानसरोवर यात्रा जितनी ही प्रमुखता दी गई है।

काठगोदाम से 8 दिनों की होगी यात्रा

हल्द्वानी। यात्रा टीम की ओर से बनाए गए रूट प्लान के तहत यात्रा भीमताल, नीम करोली बाबा के आश्रम कैंची धाम, चितई गोल मंदिर, पौराणिक से मंदिरों का समूह जागेश्वर धाम, पार्वती मुकुट, ब्रह्मा पर्वत, शेषनाग पर्वत, शिव मंदिर, पार्वती सरोवर, गौरीकुंड , पाताल भुवनेश्वर महाभारत काल के बहुत से स्थानों जैसे पांडव किला, कुंती पर्वत, पांडव पर्वत व वेदव्यास गुफा से होकर गुजरती है। इस यात्रा को पूरा होने में आठ दिन लगेंगे।

Read more..
आदि कैलास को जा रहे श्रद्धालुओं के लिए बदले नियम, केएमवीएन नहीं निजी कंपनी कराएगी यात्रा

आदि कैलास को जा रहे श्रद्धालुओं के लिए बदले नियम, केएमवीएन नहीं निजी कंपनी कराएगी यात्रा

आदि कैलास यात्रा के लिए नियम बदल दिए गए हैं। एक जून से यात्रा शुरू हो रही है। अब आयोजन कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) नहीं बल्कि नोएडा की एक निजी कंपनी श्रद्धालुओं को यात्रा पर लेकर जाएगी।

दो वर्ष बाद एक जून से आदि कैलास यात्रा शुरू होने जा रही है। पर इस बार यात्रा का पूरा आयोजन कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) नहीं बल्कि नोएडा की एक निजी कराने जा रही है। यात्रियों की बुकिंग, परिवहन से लेकर पूरा यात्रा पैकेज कंपनी ही प्लान करेगी।

यात्रियों को ठहराने के लिए केवल केएमवीएन के गेस्ट हाउस का प्रयोग किया जाएगा। इसे लेकर केएमवीएन के कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। मामले को लेकर कर्मचारी संघ ने सीएम से मुलाकात कर पूरा आयोजन पूर्व की भांति निगम के जरिए कराने की अपील की है।

आदि कैलास की पूरी यात्रा का मुख्य आयोजक केएमवीएन ही करता है। यात्रियों की बुकिंग से लेकर मार्केटिंग, परिवहन सहित पूरा टूर पैकेज निगम ही तैयार करता था। इससे निगम को अतिरिक्त आमदनी भी होती थी। साथ ही निगम के गेस्ट हाउस में ही यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था होती थी।

पर इस साल निगम ने यात्रा का पैकेज तैयार करने से लेकर बुकिंग तक की पूरी जिम्मेदारी नोएडा की एक एक

निजी कंपनी को सौंप दिया है। कर्मचारी महासंघ ने इसके विरोध का ऐलान किया है। संघ का कहना है कि चार दशकों के प्रतिकूल हालात में निगम ने यात्रा मार्ग में सुविधाएं जुटाई।

पूर्व में निगम की ओर से संचालिक आदि कैलास में 300 से 400 यात्री ही जाते थे। लेकिन इस बार निजी कंपनी के माध्यम से इस संख्या को 1500 से 2000 करने का लक्ष्य हैं। निगम यात्रा के लिए परिवहन आदि को ठेके पर ही देता है।

एपी वाजपेयी, महाप्रबंधक केएमवीएन

निगम व प्रदेश सरकार अपने स्तर से मार्केटिंग करे तो यात्रियों की संख्या हजारों में पहुंच जाएगी। यात्रा निजी हाथों में सौंपने के विरोध में सीएम को पत्र भेजा है। जरूरत पड़ी तो इसके खिलाफ हाईकोर्ट भी जाएंगे।

दिनेश गुरुरानी, अध्यक्ष केएमवीएन संयुक्त कर्मचारी महासंघ

Read more..
भीमताल- बम बम भोले के नारों के साथ शुरू हुई आदि कैलाश यात्रा, इस बार ये है स्पेशल

भीमताल- बम बम भोले के नारों के साथ शुरू हुई आदि कैलाश यात्रा, इस बार ये है स्पेशल

भीमताल- कोविड महामारी के दो साल बाद कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित आदि कैलाश यात्रा आज़ से शुरू हो गयी है। आदि कैलाश यात्रा को लेकर भोले के भक्तों में उत्साह हैं, यात्रा के लिये अब तक 700 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। पहला दल 31 मई को भीमताल टीआरसी से धारचूला के लिए रवाना हो गया हैं, केएमवीएन के महाप्रबंधक एपी बाजपेई ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।

आदि कैलाश यात्रा के लिये कुमाऊं मंडल विकास निगम ने इस बार नोएडा की संस्था डिवाइन मंत्रा प्राइवेट लिमिटेड ट्रिप टू टेंपल्स के साथ अनुबंध किया है। संस्था को परिवहन, यात्री पंजीकरण की जिम्मेदारी दी गई है। कुमाऊं मंडल विकास निगम 1990 से आदि कैलाश यात्रा आयोजित करा रहा है। पहले इस यात्रा के लिए सड़क ना होने के कारण आवागमन में करीब 200 किलोमीटर पैदल चलना होता था। अब भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के प्रयासों और सीमा सड़क निर्माण विभाग के सानिध्य में नावीढांग एवं जोलीकांग तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। जिससे यात्रियों को करीब सौ किलोमीटर से अधिक पैदल नहीं चलना होगा। केएमवीएन के एमड़ी विनीत तोमर ने बताया कि यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है। पहले दल में 15 महिलाओं समेत 30 यात्री हैं। इसके अलावा निगम के गाइड शामिल हैं। अब तक सात सौ से अधिक यात्री पंजीकरण करवा चुके हैं। जून माह तक के पंजीकरण फुल हो चुके हैं।

आदि कैलाश यात्रा कों लेकर श्रद्धालूओ में खासा उत्साह हैं, कुछ यात्री काफ़ी बुजुर्ग हैं लेकिन यात्रा कों लेकर वो भी खासे उत्साहित हैं, उनके मुताबिक आदि कैलाश यात्रा हमारी संस्कृति का हिस्सा रही हैं,

क्या हैं आदि कैलाश यात्रा

स्कंद पुराण के मानस खंड में आदि कैलाश एवं ॐ पर्वत की यात्रा को कैलाश मानसरोवर यात्रा जितनी ही प्रमुखता दी गई है। पिथौरागढ़ जिले में भारत तिब्बत सीमा के पास स्थित आदि कैलाश जो कैलाश पर्वत की छवि है। मान्यता है कि आदि कैलाश पर भी समय-समय पर भोले बाबा का निवास रहा है। पास ही स्थित पार्वती सरोवर में माता पार्वती का स्नान स्थल हुआ करता था। ॐ पर्वत तीन देशों की सीमाओं से लगा हुआ है। इस स्थान के धार्मिक एवं पौराणिक महत्व का वर्णन महाभारत, रामायण एवं पुराणों जैसे ग्रंथों में मिलता है।

यात्रा में इन धार्मिक पड़ावों से गुजरेंगे श्रद्धालु

आदि कैलास एवं ॐ पर्वत यात्रा सिर्फ़ दो स्थानों की नहीं बल्कि अनेक धार्मिक तीर्थों को समेटे हैं। नैनीताल जिले के भीमताल से आठ दिनों में होने वाली यह यात्रा नीम करोली बाबा आश्रम कैंची धाम, चितई गोलू मंदिर, जागेश्वर धाम, पार्वती मुकुट, ब्रह्मा पर्वत, शेषनाग पर्वत, शिव मंदिर, पार्वती सरोवर, गौरीकुंड, पाताल भुवनेश्वर, महाभारत काल के बहुत से स्थानों जैसे पांडव किला, कुंती पर्वत, पांडव पर्वत एवं वेदव्यास गुफा से होकर गुजरेगी। खूबसूरत पहाड़ियों से घिरे, नैसर्गिक दृश्यों से परिपूर्ण, मन को रोमांचित करने वाली इस यात्रा को बेहतर व सुविधाजनक बनाने के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम और संस्था की ओर से यात्रा में हवन पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का भी प्रावधान किया गया है। यात्रा में यात्री पहाड़ी ब्यजनों का भी लुत्फ़ उठा पायेंगे।।

Read more..
Can’t make it to Kailash Mansarovar, visit Adi Kailash

Can’t make it to Kailash Mansarovar, visit Adi Kailash

Adi Kailash or Chhota Kailash is now accessible via motorable road

Undertaking the Kailash Mansarovar Yatra is dream of every Shiva Bhakt. But the arduous, physically challenged, and expensive yatra makes it difficult for everyone to have a glimpse of Lord Shiva and his family’s abode. However, this year all Shiva Bhakts have reason to cheer! The Chhota Kailash or Adi Kailash in India’s Uttarakhand will be now accessible via motorable road, and you can visit the place to take the divine blessings.

The journey will resume from month of June and will continue till October, but the registration needs to be done at least a month prior to the journey date. Trip to Temples is dedicated to religious tourism in India and a brand to reckon with safety, comfort, reliability, and best travel experience. We take utmost care to respect religious beliefs and organise special rituals at your travel destinations as per the pilgrims request.

Importance of Adi Kailash

Chotta Kailash or Adi Kailash is known by several names like Shiva Kailash, Baba Kailash and Jonglingkong Peak. The Adi Kailash and Om mountains are considered equivalent and sacred to mountain Kailash. It has mention across most of the Hindu scriptures like Mahabharata, Ramayana and Brihat Purana. They say Lord Shankar went to marry Goddess Parvati with a Barat (wedding procession) and his first stop was Adi Kailash. The place was so beautiful and attractive that Lord Shiva also known as Kedarnath (Lord of Mountains) fell in love with the place and made it his second home. He would visit the place often with his family comprising Godess Parvati or Uma and children Kartik and Ganesh. The Parvati Sarovar near the Adi Kailash is a testimony to this holy story.

Accessibility to Adi Kailash

Adi Kailash is situated in the Pithoragarh district of Kumaon region in the northern state of Uttarakhand in India. One can take a flight or travel by train or road to Kathgodam/Haldwani. After this the entire journey will be undertaken via road using a four-wheeler i.e., Bolero due to high altitudes and difficult terrain. One has both the options to undertake trekking or use a four-wheeler to reach your destinations. The route and areas are open and accessible for the pilgrims from the month of June to October.

Registration Process

Anyone within the age group of 9 to 77 years can travel to Adi Kailash. All you need is to a valid government issued identity proof and a physical fitness certificate from any MBBS doctor. You have to fill a registration form – Adi Kailash Yatra 2022, paste photographs, attach a police verification report or passport, medical certification along with the transaction number of the payment and email it to info@triptotemples.com. The registration process for the yatra are now open and all the form formats are available online at the website of Trip to Temples https://www.triptotemples.com/package/adi-kailash.

Adi Kailash Yatra entails

The religious circuit includes journey from Kathgodam and will cover Adi Kailash, Om Parvat, Parvati Mukut, Brahma Parvat, Sheshnag Parvat, Shiva Temple, Parvati Sarovar, Gaurikund, Patal Bhubaneshwar Pandava Fort, Kunti Parvat, Pandava Parvat and Veda Vyas Cave. The Trip to Temples provide three options to chose from depending on your budget and pocket. The other options include group tour and customized tours too. The three packages to chose from are Package-I Adi Kailash and Om Parvat from Delhi (7N/8D), Package-II Adi Kailash and Om Parvat from Kathgodam (7N/8D) and Package-III Adi Kailash and Om Parvat from Dharchula (4N/5D).

Trip to Temples

The Kumaon Mandal Vikas Nigam (KMVN), the government authority overseeing the yatra, has partnered with Trip to Temples to organise the yatra. Since the Adi Kailash Yatra started, KMVN has been undertaking and leading the yatra independently. This year they decided to outsource the travel work due to high turnout of the pilgrims. Trip To Temples is one India’s leading Kailash Mansarovar Yatra Agency and conducted Adi Kailash and Om Parvat Yatra for maximum number of pilgrims in 2021. The KMVN will be providing its rest houses, kitchen services exclusively to the pilgrims from Trip to Temples apart from other backup in case of any mishaps. Besides, the partnership will provide you a divine experience allowing you to perform hawan and pujan a facility not provided by another other tour operator.

Trip to Temples vs other tour operators

Most of the operators that will be organising the yatra this year will be first timers. Many companies, who are accepting registrations for Adi Kailash and Om Parvat Yatra, don’t have planning for stay and food. You must know where and what type of stay they are going to provide. Many are accepting bookings and will try to put tents where they get space, while those travelling with Trip to Temples/Divine Tours will stay at the KMVN rest houses which have kitchen and all facilities required for comfortable stay. These include hot water, spacious and hygienic rooms, facilities like TV and internet to name a few. After Dharchula, where Bolero is used, Trip to Temples will be using one Bolero for 4-5 persons whereas many companies fill 8-10 persons in a single Bolero. Remember that sitting in back seats (Trip to Temples use it for luggage) is extremely discomfortable on that road. The Trip to Temples also provides a cancellation policy and replacement from customer without any cost up to 15 days of Yatra date with complete documents.

For details contact: https://www.triptotemples.com/package/adi-kailash

Read more..
Adi Kailash Yatra 2022 : आदि कैलास यात्रा के लिए तेजी से हो रही बुकिंग, जानिए किराया और अन्य जरूरी अपडेट्स

Adi Kailash Yatra 2022 : आदि कैलास यात्रा के लिए तेजी से हो रही बुकिंग, जानिए किराया और अन्य जरूरी अपडेट्स

Adi Kailash Yatra 2022 आदि कैलास यात्रा 2022 के लि‍ए बुक‍िंंग शुरू हो चुकी है। दो जून से शुरू हो रही यात्रा के लिए दो जून के साथ ही चार जून व छह जून के ग्रुप में बुकिंग फुल हो चुकी है।

नैनीताल, जागरण संवाददाता : कोरोना महामारी की वजह से दो साल से ठप आदि कैलास यात्रा 2022 (Adi Kailash Yatra 2022) को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में अच्छा खासा उत्साह दिख रहा है। कुमाऊं मंडल विकास निगम संचालित आदि कैलास यात्रा को लेकर इस बार आलम यह है कि दो जून से शुरू हो रही यात्रा के लिए दो जून के साथ ही चार जून व छह जून के ग्रुप में बुकिंग फुल हो चुकी है। हर जत्थे में 50 से अधिक श्रद्धालु शामिल हैं।

कुमाऊं मंडल विकास निगम ने इस बार यात्रा के लिए परिवहन व प्रचार प्रसार समेत पंजीकरण के लिए प्रसिद्ध ट्रेवल्स कंपनी ट्रिप टू टेम्पल्स के साथ करार किया है। यह संस्था नेपाल के रास्ते कैलास मानसरोवर यात्रा का आयोजन करती है। जो इस बार पहली जुलाई से प्रस्तावित है। सड़क मार्ग से प्रति श्रद्धालु डेढ़ लाख जबकि हवाई मार्ग से एक लाख 90 हजार है। इस बार करीब चार हजार श्रद्धालु कैलास मानसरोवर जाएंगे।

दो जून को काठगोदाम से रवाना होगा पहला दल

कंपनी के डायरेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि लिपुलेख के रास्ते आदि कैलास यात्रा के लिए अब तक दो सौ श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं। दो जून को पहला दल काठगोदाम से पिथौरागढ़ के लिए रवाना होगा। मिश्रा के अनुसार दो, चार व छह जून के लिए बुकिंग फुल हो चुकी है जबकि आठ जून, 10 जून व 12 जून को रवाना होने वाले दल के लिए 60 प्रतिशत पंजीकरण हो चुके हैं। जुलाई के बाद वाले दलों के लिए बुकिंग शुरू नहीं की गई है। जिन श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है, उसमें दक्षिण भारत, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्य शामिल हैं।

3945 श्रद्धालु कर चुके हैं अब तक आदि कैलास

कुमाऊं मंडल विकास निगम के जीएम एपी बाजपेयी के अनुसार निगम 1994 से इस यात्रा का संचालन कर रहा है, अब तक 180 दलों में 3945 श्रद्धालु आदि कैलास यात्रा कर चुके हैं। यात्रा अवधि सात रात, आठ दिन हैं। इस बार पिथौरागढ़ जिले में उच्च हिमालयी इलाकों में सड़क मार्ग की सुविधा होने की वजह से श्रद्धालुओं को करीब सवा सौ किमी (आना जाना) पैदल नहीं चलना पड़ेगा।

Read more..
कैलाश मानसरोवर की जगह कुमाऊं से शुरू हुई आदि कैलाश यात्रा, पहले जत्थे में 15 पुरुष और 15 महिलाएं

कैलाश मानसरोवर की जगह कुमाऊं से शुरू हुई आदि कैलाश यात्रा, पहले जत्थे में 15 पुरुष और 15 महिलाएं

नैनीताल. चारधाम यात्रा के बाद अब कुमाऊं में आदि कैलाश यात्रा शुरू हो गई है. चीन में कोविड के चलते कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू नहीं होने के बाद केएमवीएन ने ओम पर्वत और आदि कैलाश यात्रा शुरू की है. भीमताल से 30 लोगों का पहला जत्था छोटा कैलाश के लिए भेजा गया है. इस दल में 15 महिलाएं और 15 पुरुष हैं. यात्रा कैंची धाम, अल्मोड़ा गोल्ज्यू व जागेश्वर धाम में भी जाएगी. इस दौरान आदि कैलाश ओम पर्वत, पार्वती सरोवर शिव मंदिर वेद व्यास गुफा, पाताल भुवनेश्वर होते हुए 8 दिन में वापस लौटेंगे.

कोरोना के बाद शुरू हुई यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है और यात्री बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए खासा उत्साहित हैं. आपको बतादें की कोरोना के चलते अब भी कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू नहीं हो सकी है, लेकिन आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा भारत में होने के चलते शुरू कर दी गई है.

दो साल बाद यात्रा शुरू होने से खुश हैं तीर्थयात्री

इस दौरान आदि कैलाश यात्रा पर निकले रघुवीर मेहर ने कहा कि दो साल से घर पर थे और अब ओम पर्वत और आदि कैलाश जाने का मौका मिला है. इसको लेकर वो खासा उत्साहित हैं. वहीं आशा गुलाठी कहती हैं कि उनको जाना तो मानसरोवर यात्रा पर था, लेकिन चीन में हालात ठीक नहीं होने के चलते वो अपने देश की आदि कैलाश यात्रा पर जा रही हैं और खुश हैं.

अभी तक 700 यात्रियों का रजिस्ट्रेशन

पहले दल में सबसे छोटे 17 साल के यात्री जय दत्त शास्त्री कहते हैं कि मां पिताजी की प्रेरणा से यात्रा पर जा रहे हैं. पूरी ऊर्जा के साथ भगवान शिव के दर्शन करने निकले हैं. भगवान का आर्शीवाद जरूर मिलेगा. कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी विनीत तोमर ने कहा कि यात्रा 2 साल बाद भी कैलाश मानसरोवर यात्रा नहीं होने पर उन्होंने इस आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा शुरू की है. जिसका फायदा देश को मिलेगा. इसमें अभी तक 700 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. तो जून महीने में कुल 17 दलों को यात्रा कराई जाएगी.

Read more..
Adi Kailash Yatra to begin in June this year after 2 year gap

Adi Kailash Yatra to begin in June this year after 2 year gap

After the construction of the national highway near the Indo-Tibetan border, now Kumaon Mandal Vikas Nigam will conduct Adi Kailash Yatra with vehicles this time. To connect more and more people to travel and provide them better facilities than in previous years, the corporation has tied up with Divine Mantra Private Limited, a Noida based organization.

The famous Adi Kailash Yatra is going to start from June 2 this year. For this, the fare for the tour package for seven nights and eight days has been fixed at about Rs 51 thousand per devotee. This will be the first time that the entire journey of Adi Kailash can be completed only through vehicles. Till now devotees had to walk around 200 kms during the entire journey. But after construction of the road to the China border, now it has become much easier for pilgrims and tourists to reach the border areas. Adi Kailash Yatra is being organized after about two years due to Corona.

Due to the absence of a road, the pilgrims going to Adi Kailash had to walk about two hundred kilometers on foot. This time the construction work of NH up to Nabhidhang and Jolingkong is going on on the joint efforts of the Central and State Governments and the initiative of the Border Road Construction Department. Corporation officials claim that this time the entire journey will be done by vehicles and no one will have to walk on foot.

Corporation’s Managing Director Narendra Singh Bhandari and General Manager AP Vajpayee told that the yatra will start from the first week of June and will run till October. Divine Mantra has started the process of registration of Yatra.

Corporation and Mantra will manage bookings together

Now both the corporation and the company will manage this journey together. To promote employment, local home stays built in collaboration with the corporation will also be used on the Yatra route. This will also give an opportunity to the pilgrims to understand the culture and traditions of Kumaon.

In the Manas section of Skanda Purana, the journey of Adi Kailash and Om Parvat has been given equal prominence as the Kailash Mansarovar Yatra. Adi Kailash, located near the Indo-Tibetan border in Pithoragarh district, is the exact image of Mount Kailash. It is believed that Lord Shiva also resided on Adi Kailash from time to time. The description of religious and mythological importance of this place is also found in Mahabharata, Ramayana and Puranas.

Read more..
आदि कैलाश का तीसरा दल चौकोङी पहुंचा: यात्रियों ने कहा- उत्तराखंड के कण-कण में शिव का वास

आदि कैलाश का तीसरा दल चौकोङी पहुंचा: यात्रियों ने कहा- उत्तराखंड के कण-कण में शिव का वास

पिथौरागढ़। कुमाऊँ मंडल विकास निगम एवं ट्रिप टू टेंपल्स की सहायता से चल रही आदि कैलाश यात्रा का तृतीय दल का पर्यटक आवास गृह चौकड़ी में जोरदार स्वागत हुआ। कुमाऊं मंडल विकास निगम कर्मचारियों के साथ-साथ राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरसात के नन्हे-मुन्ने छात्रों द्वारा टीका एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। विद्यालय के अध्यापक केएन पंत द्वारा अपने विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्रों को आदि कैलाश यात्रियों के स्वागत हेतु कुमाऊनी वेशभूषा लहंगा पिछोड़ा पहना कर सांस्कृतिक कार्यक्रम कर यात्रियों का स्वागत किया गया। यात्रियों के स्वागत में प्रबंधक दीपक पंत अध्यापक केएन पंत दीपचंद्र भीम सिंह कपूर सिंह लाल सिंह धन सिंह, प्रकाश, भगवान, दीवान, हरीश एवं नन्हे बाल कलाकार छात्र गौरव दिव्यांशु पवन हिमांशु प्रियांशु दिया सजनी आरुषि हर्षिता इत्यादि थे। इस यात्रा में 40 यात्री एवं दो गाइड है यात्रियों में मुंबई कोलकाता झांसी दिल्ली गुजरात के यात्री थे यात्री दल पाताल भुवनेश्वर के दर्शन करते हुए रात्रि विश्राम हेतु जागेश्वर होते हुए भीमताल में रुकेंगे।

आदि कैलाश यात्रियों ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है। यहां के कण-कण में भगवान शिव का वास है। चौकोङी में कुमाऊं मंडल विकास निगम के आवास गृह में हुए स्वागत से खुश यात्रियों ने कहा कि पूरी यात्रा में चौकोङी में जो स्वागत हुआ वह तारीफ करने लायक है। कहे कि उत्तराखंड को आदि जागेश्वर, जागेश्वर, बागेश्वर जैसे धामों को भी टूरों में शामिल किया जाना चाहिए। इससे उत्तराखंड के इन क्षेत्रों का विश्व स्तर पर पहचान मिलेगी।

Read more..
कैलाश मानसरोवर के समान है 'भारत के कैलाश' का महत्व, जानिए कैसे कर सकते हैं यह यात्रा?

कैलाश मानसरोवर के समान है 'भारत के कैलाश' का महत्व, जानिए कैसे कर सकते हैं यह यात्रा?

दो साल के लंबेइंतजार के बाद आदि कैलाश यात्रा (Adi Kailash Yatra) शुरू हो गई है. देशभर के यात्रियों का पहला दल पिथौरागढ़ से रवाना हो गया है. इस बार पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी इन क्षेत्रों में सड़क पहुंच जाने से आदि कैलाश यात्रा सुगम हो गई है. इस साल भी कैलाश मानसरोवर यात्रा (Kailash Mansarovar Yatra) नहीं हो पाने से मायूस शिवभक्त आदि कैलाश यात्रा के शुरू होने से काफी उत्साहित हैं. आदि कैलाश का महत्व पुराणों में कैलाश मानसरोवर के बराबर ही माना गया है.

पिथौरागढ़ में आदि कैलाश सिर्फ एक स्थान की यात्रा नहीं है बल्कि इस क्षेत्र में अनेकों ऐसे अद्भुत स्थल हैं, जिनका धार्मिक मान्यताओं में काफी महत्व है. आदि कैलाश दर्शन को आए यात्री यहां सहित ओम की आकृति वाले ॐ पर्वत के दर्शन कर खुद को अभिभूत पाते हैं. हर साल कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) इस यात्रा को संचालित करता है, लेकिन इस बार यह यात्रा ‘ट्रिप टू टेंपल्स’ कंपनी द्वारा आयोजित की जा रही है. कंपनी के संस्थापक विवेक मिश्रा ने बताया कि अभी तक 700 श्रद्धालु इस यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं. KMVN के साथ मिलकर इस यात्रा को सम्पन्न कराया जा रहा है.

आदि कैलाश यात्रियों को दिलाई शपथ

पिथौरागढ़ के TRH पहुंचे आदि कैलाश यात्रियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया. पिथौरागढ़ KMVN के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘एक पौधा धरती मां के नाम’ के तहत यात्रियों से वृक्षारोपण कराया गया. साथ ही यात्रियों को हिमालय में गंदगी न करने की कसम भी दिलाई गई. जिसके बाद यात्रियों को धारचूला के लिए रवाना किया गया.

इस व्हाट्सएप नंबर से ले सकते हैं

जानकारी आदि कैलाश और ॐ पर्वत यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु व्हाट्सएप नंबर 917065577751 पर संपर्क कर यात्रा के खर्च आदि के संबंध मेंजानकारी लेसकते हैं. इच्छुक लोग www.triptotemples.com पर जाकर भी यात्रा के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

Read more..
Let your quest for Divinity end at Adi Kailash & Om Parvat

Let your quest for Divinity end at Adi Kailash & Om Parvat

The yatra opens in June and ends in October

Lord Shiva has five homes - Kailash Mansarovar, Adi Kailash, Kinnaur Kailash, Shrikant Mahadev Kailash and Manimahesh Kailash – which are sacred for Hindus. Kailash Mansarovar is said to be the first home where Lord Shiva resides with him family. But the arduous, physically challenged and expensive yatra makes it difficult for everyone visit and have a glimpse of this abode. As per Hindu scriptures the Adi Kailash and Om mountains are considered equivalent and sacred to mountain Kailash.

Till last year Adi Kailash was accessible only through walking trek, but from this year onwards it has a motorable road access. The devotees who want to undertake some journey by foot have a choice to trek the last 3 km to the destination.

How to undertake Adi Kailash Journey?

Adi Kailash yatra will start from month of June and will continue till October. A devotee has to register with a tour operator (https://www.triptotemples.com/package/adi-kailash) to undertake the journey and chose a date among the dates available. The trip bookings need to be done atleast a month prior because it involves police clearance certificate in absence of passport, a medical certificate applicable for a month and inland permits.

To undertake the journey, you must be in the age group of 9 to 77 years. You can take a flight or travel by train or road to Kathgodam/Haldwani and from there Trip to Temples will take over the journey and all arrangements for you.

What is the route for the Adi Kailash Yatra circuit?

The religious circuit includes journey from Kathgodam and will cover 18 places which includes Adi Kailash, Om Parvat, Parvati Mukut, Brahma Parvat, SheshnagParvat, Shiva Temple, Parvati Sarovar, Gaurikund, Patal Bhubaneshwar Pandava Fort, Kunti Parvat, PandavaParvat and Veda Vyas Cave. The Trip to Temples (For details contact: https://www.triptotemples.com/package/adi-kailash) provides its customers a gamut of options to choose from and can also tailor-made the itinerary in case the number of travellers is 5 and more. The popular packages of Trip to Temples are Package-I Adi Kailash and Om Parvat from Delhi (7N/8D), Package-II Adi Kailash and Om Parvat from Kathgodam (7N/8D) and Package-III Adi Kailash and Om Parvat from Dharchula (4N/5D).

Is it safe to travel in mountains during rainy season?

The Kumaon Mandal Vikas Nigam (KMVN), the government authority overseeing the yatra, has been undertaking and leading the yatra independently since it started. This year, the authority decided to partner with a travel firm to ensure safe and comfortable travel for the devotees. As per the KMVN and Trip to Temples agreement, the KMVN will be providing its rest houses, kitchen services exclusively to the pilgrims from Trip to Temples (For details: https://www.triptotemples.com/package/adi-kailash). They will also provide backup in case of any mishaps during the journey to the travellers. Trip to Temples will ensure the logistics comfort and provide divine experience at the holy sites by performance of puja and hawan by special priests/pandits on demand.

Other tour operators are cheap then why Trip to Temples?

Most of the operators that will be organising the yatra this year will be first timers. Many companies who are accepting registrations for Adi Kailash and Om Parvat Yatra, don’t have planning for stay and food. You must know where and what type of stay they are going to provide. Many are accepting bookings and will try to put tents where they get space, while those travelling with Trip to Temples/Divine Tours will stay at the KMVN rest houses which have kitchen and all facilities required for comfortable stay. These include hot water, spacious and hygienic rooms, facilities like TV and internet to name a few.

After Dharchula, where Bolero is used, Trip to Temples will be using one Bolero for 4-5 persons whereas many companies fill 8-10 persons in a single Bolero. Remember that sitting in back seats (Trip to Temples use it for luggage) is extremely discomfortable on that road. The Trip to Temples also provides a cancellation policy and replacement from customer without any cost up to 15 days of Yatra date with complete documents. The Trip to Temples package comes with additional facilities like travel insurance, recreational activity in evenings/night, certified guides and a walkie talkie service with each group sourced by KMVN that would enable quick rescue operations in case of emergency.

For details contact: https://www.triptotemples.com/package/adi-kailash

Read more..
Adi Kailash Yatra: 30 यात्रियों का पहला जत्था पहुंचा भीमताल, छोलिया नृत्य के साथ किया गया भव्य स्वागत

Adi Kailash Yatra: 30 यात्रियों का पहला जत्था पहुंचा भीमताल, छोलिया नृत्य के साथ किया गया भव्य स्वागत

मंगलवार सुबह आदि कैलाश यात्रियों का छोलिया नृत्य की टीम ने भव्य स्वागत किया। काठगोदाम के बजाय इस बार भीमताल में जत्थे का स्वागत हुआ। तीन साल बाद एक बार फिर आदि कैलाश यात्रा शुरू होने जा रही है। एक जून को यात्री आदि कैलाश के लिए रवाना होंगे।

भीमताल में कुमाऊं मंडल विकास निगम के टीआरसी में तीन साल बाद मंगलवार की सुबह आदि कैलाश यात्रा का पहला दल दिल्ली से भीमताल पहुंचा। 30 यात्रियों के इस दल का भीमताल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया है। यात्रा को लेकर यात्रियों में बेहद उत्साह है।

मंगलवार सुबह आदि कैलाश यात्रियों का छोलिया नृत्य की टीम ने भव्य स्वागत किया। काठगोदाम के बजाय इस बार भीमताल में जत्थे का स्वागत हुआ। तीन साल बाद एक बार फिर आदि कैलाश यात्रा शुरू होने जा रही है। यात्रियों का पहला जत्था 30 मई की रात दिल्ली से रवाना होकर 31 मई की सुबह भीमताल टीआरसी में पहुंचा।

यहां उनका छोलिया नृत्य और कुमाऊंनी परिधान में महिलाएं तिलक लगाकर स्वागत किया। टीआरसी के प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि पहली बार आदि कैलाश यात्री सीधे भीमताल पहुंचे हैं। बताया कि एक जून को यात्री आदि कैलाश के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि आदि कैलाश तक की पूरी यात्रा वाहनों से होगी।

Read more..
Enroute to Divinity with Trip to Temples

Enroute to Divinity with Trip to Temples

April 25: In good news for the Shiva Bhakts across the world who are upset over unable to take Kailash Mansarovar Yatra, the Lord Shankar’s second home Adi Kailash will be open from June to October to seek his blessings. Now you can take this journey without trekking/walking and fulfil your desire to get glimpse of Lord Shiva’s abode.

What is Adi Kailash?

Adi Kailash is also known as Shiva Kailash, Chota Kailash, Baba Kailash or Jonglingkong Peak. According to Hindu mythology, it was the first stop of the wedding procession when Lord Shankar was on way to marry Goddess Parvati. While Lord Shiva resided at Mount Kailash (located in Tibet Autonomous Region) with his family, Adi Kailash is considered his second home and close to his family.

Where is Adi Kailash?

Adi Kailash is in the Himalayan range at the Pithoragarh district in Uttarakhand state of India. The area is surrounded by three countries India, Nepal and Tibet. The Lord Shiva’s second abode has mention and reference in several texts across holy Hindu scriptures like Mahabharata, Ramayana and Brihat Purana.

When can I travel to Adi Kailash?

The Kumaon Mandal Vikas Nigam (KMVN) the official custodian for organising and issuing permits for the Adi Kailash yatra has partnered with Noida-based Trip to Temples to organise the yatra. The route and areas are open and accessible for the pilgrims from the month of June to October.

What do I require to travel to Adi Kailash?

To travel to Adi Kailash you have to be between the 9 to 77 years of age and have a valid Govt issued id proof (Aadhar Card / Passport / Voter I Card / Driving Licence). You also need a physical fitness certificate by any MBBS doctor. The yatra registration must be done a month prior of the journey date.

The process of registration is very simple. Fill in the Adi Kailash Yatra 2022 Registration form, paste photographs, attach a copy of passport or police verification report in case of no passport, medical certificate along with the payment receipt, and email it to info@triptotemples.com. Besides, a Kailash Yatra notarised affidavit on Rs 100 stamp paper will also be required. All formats can be provided upon request.

Why Trip to Temples?

The Kumaon Mandal Vikas Nigam Limited (KMVN) has collaborated with Noida-based Trip to Temples to organize a safe and hassle-free journey for the devotees with the best comforts. The KMVN is local authority of the region which has good/hygienic and safe guest houses/hotels across the religious circuit journey from Kathgodam will cover Adi Kailash, Om Parvat, Parvati Mukut, Brahma Parvat, Sheshnag Parvat, Shiva Temple, Parvati Sarovar, Gaurikund, Patal Bhubaneshwar Pandava Fort, Kunti Parvat, Pandava Parvat and Veda Vyas Cave.

What is unique about KMVN-Trip to Temples partnership?

Since the Adi Kailash Yatra started, KMVN has been leading it independently and has most experienced team who know all complexities and have expertise to handle the adversities. Likewise, Trip To Temples is India’s No 1 Kailash Mansarovar Yatra Agency and has served the highest number of Adi Kailash and Om Parvat Yatra pilgrims in 2021. However, most of the tour operators will be organising this yatra for the first time this year. The partnership will provide you a divine experience by allowing you to provide hawan and pujan, while these facilities will not be provided by the other tour operators. In these high altitudes, KMVN tourist rest houses have their own kitchen and cooks are deployed to provide excellent food options to the pilgrims while other tour operators will provide average meals or may even fail to provide these. During the journey, you will be accompanied by trained and certified tour managers who will accompany you and take care of all your needs, while other tour operators will entrust this job to their drivers or local labours.

How can I travel to Adi Kailash?

You can take a flight or travel by train or road to Kathgodam/Haldwani and from there Trip to Temples will take over the journey and all arrangements for you. It’s a 7 night and 8 days package. In Package-I, the journey starts from Kathgodam /Haldwani and the first halt is Bhimtal followed by Neem Karoli Baba Temple at Kainchi Dham, Jageshwar Temple and Golu Devata Temple on the way to Pithoragarh. On Day 2, you leave Dharchula early in the morning and get Inner Line Permit and medical test to undertake the Yatra. The Inner Line Permit will be required on the way as we are travelling along Nepal border. On Day 3, you travel to Gunji, while on Day 4 you travel to Jyolingkong-Adi Kailash. The Trip to Temples have made special arrangement for Puja and Yagnas. You will also have a choice to take a dip in Parvati Sarovar. On Day 5, you travel from Gunji to Om Parvat- Nabi/Gunji and can see a “Miracle of Nature” where Snow lies on the mountain in the shape of ॐ. You also have an option to meditate at Om Parvat. After Om Parvat darshan on the way we will see Nag Parvat and leave for Kalapani, where Group Havan Puja will take place along with visit to Kali Mandir and spot Vyas Gufa just opposite Kali Mandir. On Day 6, you travel from Gunji/Nabi – Dharchula - Didihat followed by return to Bhimtal/Kathgodam on Day 7. The package includes travel, boarding and lodging, etc.

For bookings and details: https://www.triptotemples.com/package/adi-kailash

Read more..
Adi Kailash Yatra 2022 : आदि कैलास यात्रा पर पहले दल को 31 मई को भेजने की तैयारी

Adi Kailash Yatra 2022 : आदि कैलास यात्रा पर पहले दल को 31 मई को भेजने की तैयारी

जागरण संवाददाता, नैनीताल : Adi Kailash Yatra 2022 : श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित आदि कैलास यात्रा (Adi Kailash Yatra) जून पहले सप्ताह नहीं, अब 31 मई से ही शुरू हो जाएगी। यात्रा के लिए पंजीकरण व परिवहन का जिम्मा संभालने वाली कंपनी डिवाइन मंत्रा प्राइवेट लिमिटेड, ट्रिप टू टेंपल्स की ओर से पहला दल 31 मई को भेजने की तैयारी की जा रही है।

आदि कैलास यात्रा के लिए 24 जून तक के दल की बुकिंग फुल हो चुकी है। अब तक साढ़े चार सौ श्रद्धालु आदि कैलास के लिए पंजीकरण करा चुके हैं, जो अब तक रिकार्ड है। अब तक निगम संचालित यात्रा में 2017 में सर्वाधिक 424 यात्री आदि कैलास गए थे।

1990 से हो रही है आदि कैलास यात्र

केएमवीएन 1990 से आदि कैलास यात्र का संचालन कर रहा है। इससे पहले तक सड़क मार्ग नहीं होने की वजह से आने जाने में पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में करीब डेढ़ सौ किमी यात्रा पैदल करनी होती थी। अब केंद्र व राज्य सरकार के प्रयासों से नाभीढांग व ज्योलीकोंग तक एनएच निर्माण चल रहा है। अब यह यात्रा बिना पैदल चले वाहन से की जाएगी।

इन राज्यों के श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

ट्रिप टू ट्रेवल्स संस्था के डायरेक्टर विकास शर्मा ने बताया कि अब तक 450 यात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करा लिया है। इसमें आंध्र प्रदेश के 11, बिहार के दो, चंडीगढ़ के 34, गुजरात के 51, दिल्ली के 30, हरियाणा के 16, हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर के एक-एक, झारखंड के पांच, कर्नाटक के 15, केरला के 12, मध्यम प्रदेश के 11, महाराष्ट्र के 71, उड़ीसा के 13, पंडूचेरी के चार, पंजाब के आठ, राजस्थान के 43, तमिलनाडु के 12, तेलंगाना के एक, उत्तर प्रदेश के 58, उत्तराखंड के तीन व पश्चिम बंगाल के 48 यात्री शामिल हैं।

यहां से होकर गुजरेगी यात्रा

विकास शर्मा ने बताया कि 24 जून तक के जत्थों की बुुकिंग फुल हो चुकी है जबकि 28 व 30 जून के जत्थे में कुछ सीटें रिक्त हैं। केएमवीएन के जीएम एपी बाजपेई ने बताया कि यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में बेहद उत्साह है। काठगोदाम से आठ दिन तक चलने वाली यात्रा भीमताल, नीम करौरी बाबा आश्रम कैंची धाम, चितई गोलज्यू देवता, जागेश्वर धाम, पार्वती मुकुट, ब्रह्मा पर्वत, शेषनाग पर्वत, शिव मंदिर, पार्वती सरोवर, गौरी कुंड, पाताल भुवनेश्वर, पांडव किला, कुंती पर्वत, पांडव पर्वत, वेदव्यास गुफा से होकर गुजरती है। यात्रा अक्टूबर तक चलेगी।

दो हजार यात्रियों को भेजने का संकल्प

इस बार केएमवीएन के नए एमडी विनीत तोमर ने इस यात्रा में करीब दो हजार यात्रियों को भेजने का संकल्प लिया है। पहले दिन काठगोदाम से पिथौरागढ़ 210 किमी, दूसरे दिन पिथौरागढ़ के धारचूला वाया ओगला जौलजीवी, रात्रि विश्राम धारचूला, तीसरे दिन धारचूला से गुंजी, मालपा, बूंदी, गब्र्यांग, रात्रि विश्राम गुंजी, चौथे दिन गुंजी से आदि कैलास, नाबी, कुटी, जौलीकांग, दर्शन आदि कैलास, पार्वती सरोवर, पार्वती मुकुट दर्शन होगा। आदि कैलास दर्शन एवं पार्वती सरोवर पांच किमी पैदल है। पांचवों दिन गुंजी से नाभीढांग ओम पर्वत, वाया कालापानी, दर्शन व्यास गुफा, शेषनाग पर्वत, काली मंदिर, काली नदी उदगम स्थल, ओम पर्वत दर्शन होंगे।

Read more..
After 2-yr Covid gap, Adi Kailash yatra to start from today

After 2-yr Covid gap, Adi Kailash yatra to start from today

Nainital: Following a two-year hiatus due to the Covid pandemic, the Adi Kailash yatra would start in Uttarakhand from May 31. On Monday, Kumaon Mandal Vikas Nigam (KMVN), the nodal agency for tourism activities in the Kumaon region, announced that the first first pilgrim team would leave for Dharchula (Pithoragarh) from Bhimtal (Nainital). About 700 registrations have already been done for the yatra, it added.

The yatra comes in the wake of the construction of a highway near the Indo-Tibet border in Uttarakhand which is expected to be completed by next year-end.

According to KMVN, the yatra will boost local employment opportunities as those undertaking the yatra will be accommodated at homestays. AP Bajpayee, KMVN general manager, told TOI that all preparations for the yatra have been completed.

As per mythology, Adi Kailash, located near the Indo-Tibetan border in Pithoragarh district, was Shiva's first stop when he came to marry goddess Parvati. The mountain is often referred to as a replica of Mount Kailash in Tibet. It is believed that while Lord Shiva resides at Mount Kailash, Adi Kailash is his "second home". There is a lake nearby named after Parvati, Parvati Sarovar, which is considered the goddess's bathing spot. Surrounded by the borders of three countries, India, Nepal, and Tibet, the place has also been referred to in the Mahabharata, Ramayana, and Brihat Purana.

Read more..