Kailash Mansarovar Aerial Darshan Starts From 18th September 2025. Get Recent Updates by Dialing Us at ‪+91 8510007751‬. Don’t Miss This Chance of Visiting the Abode of Shiv Shambhoo!Kailash Mansarovar Aerial Darshan Starts From 18th September 2025. Get Recent Updates by Dialing Us at ‪+91 8510007751‬. Don’t Miss This Chance of Visiting the Abode of Shiv Shambhoo!Kailash Mansarovar Aerial Darshan Starts From 18th September 2025. Get Recent Updates by Dialing Us at ‪+91 8510007751‬. Don’t Miss This Chance of Visiting the Abode of Shiv Shambhoo!

Join

Our Channels for Updates & Offers
WhatsApp IconWhatsAppInstagram IconInstagram
Kailash

भीमताल से बम-बम भोले के नारों के साथ शुरू हुई आदि कैलाश यात्रा

Published : 05-Jul-2022 11:27:22 AM



कोविड महामारी के दो साल बाद कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित आदि कैलाश यात्रा आज़ से शुरू हो गयी है। आदि कैलाश यात्रा को लेकर भोले के भक्तों में उत्साह हैं, यात्रा के लिये अब तक 700 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। पहला दल 31 मई को भीमताल टीआरसी से धारचूला के लिए रवाना हो गया हैं, केएमवीएन के महाप्रबंधक एपी बाजपेई ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।

आदि कैलाश यात्रा के लिये कुमाऊं मंडल विकास निगम ने इस बार नोएडा की संस्था डिवाइन मंत्रा प्राइवेट लिमिटेड ट्रिप टू टेंपल्स के साथ अनुबंध किया है। संस्था को परिवहन, यात्री पंजीकरण की जिम्मेदारी दी गई है। कुमाऊं मंडल विकास निगम 1990 से आदि कैलाश यात्रा आयोजित करा रहा है। पहले इस यात्रा के लिए सड़क ना होने के कारण आवागमन में करीब 200 किलोमीटर पैदल चलना होता था। अब भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के प्रयासों और सीमा सड़क निर्माण विभाग के सानिध्य में नावीढांग एवं जोलीकांग तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। जिससे यात्रियों को करीब सौ किलोमीटर से अधिक पैदल नहीं चलना होगा। केएमवीएन के एमड़ी विनीत तोमर ने बताया कि यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है। पहले दल में 15 महिलाओं समेत 30 यात्री हैं। इसके अलावा निगम के गाइड शामिल हैं। अब तक सात सौ से अधिक यात्री पंजीकरण करवा चुके हैं। जून माह तक के पंजीकरण फुल हो चुके हैं।

आदि कैलाश यात्रा कों लेकर श्रद्धालूओ में खासा उत्साह हैं, कुछ यात्री काफ़ी बुजुर्ग हैं लेकिन यात्रा कों लेकर वो भी खासे उत्साहित हैं, उनके मुताबिक आदि कैलाश यात्रा हमारी संस्कृति का हिस्सा रही हैं|

क्या हैं आदि कैलाश यात्रा

स्कंद पुराण के मानस खंड में आदि कैलाश एवं ॐ पर्वत की यात्रा को कैलाश मानसरोवर यात्रा जितनी ही प्रमुखता दी गई है। पिथौरागढ़ जिले में भारत तिब्बत सीमा के पास स्थित आदि कैलाश जो कैलाश पर्वत की छवि है। मान्यता है कि आदि कैलाश पर भी समय-समय पर भोले बाबा का निवास रहा है। पास ही स्थित पार्वती सरोवर में माता पार्वती का स्नान स्थल हुआ करता था। ॐ पर्वत तीन देशों की सीमाओं से लगा हुआ है। इस स्थान के धार्मिक एवं पौराणिक महत्व का वर्णन महाभारत, रामायण एवं पुराणों जैसे ग्रंथों में मिलता है।

यात्रा में इन धार्मिक पड़ावों से गुजरेंगे श्रद्धालु

आदि कैलाश एवं ॐ पर्वत यात्रा सिर्फ़ दो स्थानों की नहीं बल्कि अनेक धार्मिक तीर्थों को समेटे हैं। नैनीताल जिले के भीमताल से आठ दिनों में होने वाली यह यात्रा नीम करोली बाबा आश्रम कैंची धाम, चितई गोलू मंदिर, जागेश्वर धाम, पार्वती मुकुट, ब्रह्मा पर्वत, शेषनाग पर्वत, शिव मंदिर, पार्वती सरोवर, गौरीकुंड, पाताल भुवनेश्वर, महाभारत काल के बहुत से स्थानों जैसे पांडव किला, कुंती पर्वत, पांडव पर्वत एवं वेदव्यास गुफा से होकर गुजरेगी। खूबसूरत पहाड़ियों से घिरे, नैसर्गिक दृश्यों से परिपूर्ण, मन को रोमांचित करने वाली इस यात्रा को बेहतर व सुविधाजनक बनाने के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम और संस्था की ओर से यात्रा में हवन पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का भी प्रावधान किया गया है। यात्रा में यात्री पहाड़ी ब्यजनों का भी लुत्फ़ उठा पायेंगे।।

Get in Touch

Have An Enquiry? Write To Us…

Phone
Select Package

News Letter Sign Up

Subscribe to the TripToTemples newsletter and get the latest updates straight to your inbox.

Talk to TTT Expert
  • WhatsApp

Stay Connected for All Updates!

For the latest updates on Kailash Mansarovar Yatra, Adi Kailash Yatra
and other incredible travel destinations, make sure you’re following our channel

Temple Icon