Newsletter Sign Up

Subscribe to the TripToTemples newsletter and get the latest updates straight to your inbox.

USD PriceOn Request call : 8510007751

Call to get prices

Route : लखनऊ(1 एन) नेपालगंज (1 एन) पुरंग (2 एन) सिमिकोट और हिलसा के माध्यम से मानसरोवर झील (1 एन) डारचेन (1 एन) माउंट कैलाश (2 एन) पुरंग (1 एन) लखनऊ (1 एन) के माध्यम से हिलसा सिमिकोट और नेपालगंज

Call to get prices

हेलीकाप्टर द्वारा कैलाश मानसरोवर 2025 यात्रा

Stay

Accommodation (12 Nights in Hotel)

Food

Vegetarian Meals (Breakfast, Lunch & Dinner)

Transportation

Transport by Tourist Eco Bus

Sightseeing

Sightseeing

हेलीकाप्टर द्वारा कैलाश मानसरोवर 2025 यात्रा

हेलिकॉप्टर मार्ग से कैलाश यात्रा मार्ग में नेपालगंग एक प्रमुख केंद्र है क्योंकि हवाई जहाज़ यहीं से शुरू होती है। भारत में लगभग सभी प्रमुख शहरों में से नेपालगंज लखनऊ से काफ़ी पास (लगभग। 185 किलोमीटर) है। लखनऊ अपनी नेपालगंज से अपनी निकटता की वजह से कैलाश यात्रा के लिए केंद्र बन गया है। कैलाश यात्रा के लिए उड़ान नेपालगंज से शुरू होता है। हेलीकाप्टर मार्ग से यात्रा में नेपाल का अधिकतर यात्रा हवाई जहाज़, हेलिकॉप्टर एवम कुछ सड़क मार्ग से होती है वही तिब्बत में यह वॉल्वो बस द्वारा प्रायोजित होती है।


Tour Highlights ofहेलीकाप्टर द्वारा कैलाश मानसरोवर 2025 यात्रा

  • कैलाश मानसरोवर हेलीकाप्टर द्वारा डारचेन में 1 अतिरिक्त दिन के साथ
  • लखनऊ से शुरू होने वाले 10 रात 11 दिन  यात्रा 
  • होटल में 5 रातऔर गेस्ट हाउस आवास में 5  रात
  • आपातकालीन उपयोग के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर
  • प्रभावी और आरामदायक यात्रा की लागत
  • सबसे लोकप्रिय कैलाश मानसरोवर यात्रा पैकेज बहुत सारे लाभ और आश्चर्य के साथ आता है।

Select your preferred trip date

  • Available
  • Limited
  • Full
  • No Yatra
May 2025
Sun
Mon
Tue
Wed
Thu
Fri
Sat
1
2

22500030 Seats

Window Seat 30

3
4
5
6
7
8
9

22500030 Seats

Window Seat 30

10
11
12
13
14
15
16

22500030 Seats

Window Seat 30

17
18
19
20
21
22
23

22500030 Seats

Window Seat 30

24
25
26
27
28
29
30

22500030 Seats

Window Seat 30

31

YOUR ITINERARY (DAY WISE)

Day-1

लखनऊ आगमन

  • प्रथम दिन आप लखनऊ आते हैं, और होटल तक पहुँचते हैं। रात का खाना और विश्राम होटेल में रहेगा। 
Day-2

लखनऊ से नेपालगंज

  • नाश्ते के बाद हम नेपालगंज के लिए एसी कोच में लगभग 4-5 बजे ड्राइव करेंगे। शाम को यात्रा के बारे में बताया जाएगा। रात का विश्राम नेपालगंज में होटल सिद्धार्थ में होगा।
Day-3

नेपालगंज – सिमिकोट- हिलसा - पुरंग

  • प्रातहकालीन जलपान के बाद हम नेपालगंज हवाई अड्डे के लिया प्रस्थान करते हैं और सिमिकोट के लिए फ़्लाइट लेते हैं (40-50 मिनट्स की उड़ान) वहाँ कुछ समय के लिए विश्राम करते हैं फिर हिस्ला केलिए हेलिकॉप्टर (20 मिनट्स की उड़ान) लेते हैं। हिलसा नेपाल-तिब्बत की सीमा है और यहाँ पे अन्य सभी सह-यात्रीयों का इंतज़ार करते हैं & फिर हिलसा से तिब्बेत में प्रवेश करते हैं। यह से वोल्वो बस (३० मिनट्स) द्वारा पुरंग में प्रवेश करते हैं जहाँ पे कुछ काग़ज़ी कार्यवाही के बाद होटेल पुरंग पहुँचते हैं और विश्राम करते हैं। रात का विश्राम होटेल पुरंग में रहेगा।
Day-4

वातावरण अकाल के लिए पुरंग में विश्राम

  • पूरे अभ्यस्त और छोटी यात्रा के लिए मुफ्त दिन कैलाश पर्वत परिक्रमा के लिए तैयार करने में लिया जा सकता है। होटल में रातों रात पुरंग में रहते हैं। पुरंग एक छोटा परंतु ख़ूबसूरत शहर है जहाँ कई सौ दूक़ाने हैं। यात्रा के लिए समान ख़रीदने के लिए यह एक उचित स्थान है जहाँ आप कैलाश परिक्रमा के लिए छड़ी, मानसरोवर का जल लाने के लिया गैलन, सूखा मेवा, डिब्बा बंद फलों का जूस एवम अन्य सामान ख़रीद सकते हैं। कुछ सौदेबाजी लगभग सभी दुकानों पर यहाँ होती है। यह घूमना एक सुखद अनुभव रात्रि विश्राम होटेल पुरंग में रहेगा।
Day-5

पुरंग से मानसरोवर झील

  • अगले दिन सुबह हम जलपान के बाद मानसरोवर झील कि लिए प्रस्थान करते हैं। वोल्वो श्रेणी की बस द्वारा यह यात्रा 2 से 2.5 घंटे में पूरी होती है। इस दिन ही हमें मानसरोवर मार्ग से ही कैलाश के दर्शन होने लगते हैं। मानसरोवर पहुचने के बाद मानसरोवर झील की परिक्रमा हम बस द्वारा ही करते हैं जो कि लगभग 105 किलोमीटर की है। स्नान के पश्चात हम मानसरोवर झील के पास ही गेस्ट हाउस में विश्राम करते हैं। रात्रि में कुछ लोग मानसरोवर के मनोरम दर्शन के लिए जा सकते हैं। अगले दिन सुबह जलपान के पश्चात कुछ लोग झील के क़िनारे घुम सकते हैं। सुबह हम कुछ ध्यान पूजा झील के किनारे ही करते हैं। मानसरोवर के किनारे व्यतीत किया हुआ हर पल जीवन का कुछ सुखी पलों में से एक होता है।
Day-6

मानसरोवर झील से दारचेन के लिए प्रस्थान

  • मानसरोवर से दोपहर के भोजन के पश्चात दारचेन के लिए प्रस्थान करते हैं। यह यात्रा लगभग 1 घंटे की है। दारचेन, कैलाश परिक्रमा का बेस कैम्प है। यहाँ से कैलाश काफ़ी नज़दीक से दिखता है। अगर तिब्बती अधिकारीयों ने अनुमति दी तो अष्टापद के दर्शन करेंगे। रात्रि विश्राम दारचेन में ही गेस्ट हाउस में होगा।
Day-7

कैलाश परिक्रमा का प्रथम दिन

  • प्रातःक़ालीन जलपान के उपरांत हम बस द्वारा यम द्वार के लिए प्रस्थान करते हैं, यह यात्रा लगभग 30 मिनट्स की होगी। यमद्वार से कैलाश के उत्तरी मुख का दर्शन होता है जो सभी दिशाओं में सबसे उत्तम माना जाता है। यहाँ ग्रूप 3 भागों में बँट जाता है। इसमें कुछ लोग होंगे तो परिक्रमा नहीं करंगे, कुछ पैदल परिक्रमा करेंगे और कुछ घोड़े से करेंगे। जो कैलाश परिक्रमा नहीं कर रहे वो यह से दर्शन के उपरांत वो दारचेन गेस्ट हाउस आ जाते हैं और वहाँ हमारा रहने और खाने का होता है। जो भी घोड़े से परिक्रमा कर रहे हैं वो अपने ख़र्च पे घोड़ा करेंगे। जो भी यात्री परिक्रमा कर रहे हैं, चाहे पैदल हो या घोड़े से, सभी 40 किलोमीटर की परिक्रमा करेंगे। यम द्वार से कैलाश परिक्रमा कुल 40 KMs की है, प्रथम दिन 10 KMs, दूसरे दिन 22 KMs और तीसरे दिन 8 KMs की है। प्रथम दिन की परिक्रमा कर के हम दिरापुक पहुँचते हैं। रात्रि भोजन एवम विश्राम गेस्ट हाउस में होगा।
Day-8

कैलाश परिक्रमा का दूसरा दिन

  • अगले दिन प्रात:क़ालीन जल्दी उठकर जलपान के उपरांत दूसरे दिन की कैलाश परिक्रमा शुरू कर देते हैं। दूसरे दिन, शुरू के ६ किलोमीटर सम्पूर्ण परिक्रमा के सबसे कठिन भाग हैं। यह ६ KMs ठोड़ी खड़ी चढ़ाई है और इसको पूरा करने के उपरांत हम डोलमा-ला दर्रे के पे पहुँचते हैं जहाँ से गौरी कुंड के दर्शन होते हैं। बचा हुआ १६ KMs लगभग समतल या ढलान वाला है। सम्पूर्ण २२ KMs की परिक्रमा करने के पश्चात हम जुतुलपुक पहुँचते हैं जहाँ पे रात्रि भोजन के पश्चात विश्राम करते हैं
Day-9

पुरंग के लिए प्रस्थान

  • तीसरे दिन परिक्रमा 8 किलोमीटर की है और पूरा करने के लिए लगभग 3 घंटे लगते हैं। आम तौर पर यह 9:00 -10:00 AM तक पूरी हो जाती है। कैलाश परिक्रमा पूरी करने के पश्चात हम बस के द्वारा दारचेन जाते हैं और जो लोग परिक्रमा नहीं किए (वो दारचेन में ध्यान पूजा एवम विश्राम करते हैं) उनको ले कर पुरंग के लिए प्रस्थान करते हैं। पुरंग में हम पुरंग गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करते हैं।
Day-10

हिलसा – नेपालगंज – लखनऊ

  • अगले दिन सुबह जलपान के उपरांत बस द्वारा ३० मिनट्स की यात्रा के पश्चात हिलसा पहुँचते हैं हिलसा से सिमिकोट के लिए हेलिकॉप्टर लेते हैं और फिर सिमिकोट से नेपालगंज के लिए हवाई जहाज़ लेते हैं। नेपालगंज से हम ए सी॰वाट वाहन द्वारा लखनऊ जाते हैं & वहाँ रात्रि विश्राम होटेल में करते हैं।
Day-11

लखनऊ

  • नाश्ता करने के बाद भगवान शिव के आशीर्वाद के साथ अपने घर गंतव्य के लिए आगे बढ़ने के लिए मुक्त हैं !! * अपरिहार्य परिस्थितियों में उपरोक्त विवरण संशोधन/ परिवर्तन के अधीन हैं।.

INCLUSIONS

  • वीज़ा
  • शाकाहारी भोजन (नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना)
  • निवास (हेलीकाप्टर मार्ग यात्रा में १० रातों में से ५ रातें होटल मे)
  • परिवहन (उड़ान, हेलीकाप्टर व रोड) हमारी पूरी यात्रा के दौरान जहां भी यात्रा कार्यक्रम में उल्लेख किया है।
  • 1 नेपाली टूर गाइड / प्रबंधक, 1 चीनी / तिब्बती टूर गाइड, शेरपा की टीम सामान धोने के लिए  और बहुत सारे महाराज ले जाने के लिए तैयार करने के लिए भोजन
  • समूह के आकार के अनुसार तिब्बत पक्ष में वोल्वो श्रेणी बस / कोच द्वारा परिवहन।
  • मुफ्त उपहार (बैग पैक, duffle बैग और अन्य सामान)
  • यात्रा के लिए जैकेट 
  • आपातकालीन इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर।
  • हैली ट्रिप में मानसरोवर और दारचेन पर गेस्ट हाउस में शौचालय तम्बू के साथ पोर्टेबल शौचालय
  • कई और अधिक आश्चर्य।

EXCLUSIONS

  • किसी भी तरह का व्यक्तिगत ख़र्च
  • यात्री के अपने स्थान से काठमांडू / लखनऊ आने का ख़र्च 
  • कैलाश परिक्रमा के लिए घोड़ा एवम घोड़े वाले का ख़र्च
  • किसी भी तरह का बीमा
  • किसी भी तरह के इलाज या दवा का ख़र्च
  • गुड्ज़ एवम सर्विस टैक्स
  • किसी भी कारण से यात्रा में बढ़े हुए दिन का ख़र्च
  • तिब्बत से किसी भी कारण से पहले प्रस्थान करने पर पड़ने वाला कोई भी ख़र्च।
  • किसी भी तरह की हानि या प्रतिकूल परिस्थियों में बचाव या राहत कार्य में होने वाला ख़र्च।
  • जहाज़ में सामान के अतिरिक्त वज़न पे पड़ने वाला ख़र्च।
  • किसी भी तरह का निजीख़र्च
  • कैलाश परिक्रमा में पोनी / पोर्टर खर्चों
  • किसी भी तरह का बीमा ख़र्च
  • किसी भी तरह का  चिकित्सा व्यय
  • गाइड करने के लिए / शेरपा / ड्राइवरों / सारे महाराज / पोर्टर / पुजारी / या किसी भी चालक दल के सदस्य के लिए किसी भी तरह का दान या टिप
  • खराब मौसम / फ्लाइट रद्द होने या किसी अन्य कारण से काठमांडू / नेपालगंज / सिमिकोट / हिलसा / पुरंग में अतिरिक्त दिन आवास का ख़र्च ।
  • वीज़ा बंटवारे के आरोपों और परिवहन शुल्क, अगर तिब्बत से जल्दी जा।
  • कुछ भी जो समावेशन में शामिल नहीं है  ।

REGISTRATION PROCESS

• कैलाश यात्रा 2024 बुकिंग फॉर्म भरें, अपने पासपोर्ट की रंगीन फोटोकॉपी स्कैन करके साथ में लगायें |
• कॉर्पोरेट बैंक खाते में अथवा ऑनलाइन गैर-वापसी योग्य (नॉन रिफंडेबल) पंजीकरण राशि का भुगतान करें और पंजीकरण फॉर्म पर लेनदेन संख्या का उल्लेख करें |
• पहचान प्रमाणों की एक स्व-सत्यापित प्रति (ओरिजनल कॉपी), जैसे कि - एक भारतीय पासपोर्ट (अनिवार्य है), और अपनी दो रंगीन फोटो संलग्न करें |
• पंजीकरण फॉर्म, वैध आईडी प्रमाण और लेनदेन संख्या को इस ई-मेल पर स्कैन करके भेजें : info@triptotemples.com (cc accounts@triptotemples.com और adik@triptotemples.com) और मूल स्व-सत्यापित प्रतियां (ओरिजनल कॉपीयां) हमारे कार्यालय के पते पर भेजें | 
 सभी कागजात यात्रा तिथि से 1 माह पहले भेजें |
• किसी भी एमबीबीएस डॉक्टर से मूल स्व-सत्यापित शारीरिक स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भेजें |
शारीरिक स्वास्थ्य प्रमाण पत्र यात्रा तिथि से 1 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए (हमसे इस प्रारूप के लिए पूछें)
⮚यात्रा के दौरान मूल पासपोर्ट साथ अवश्य रखें |

 

CANCELLATION & REFUND POLICY

• यह हमारा सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य है कि आप अपनी यात्रा का भरपूर आनंद लें और हम आपका विश्वास अर्जित करें |

 हालाँकि, हम किसी भी अप्रत्याशित विवाद, मौसम संबंधी मुद्दों, प्राकृतिक आपदाओं, हमारे द्वारा उपयोग किए जाने वाले किसी भी प्रकार के परिवहन की तकनीकी खराबी, आय की हानि, मौसम, देर से आगमन या अप्रत्याशित घटना, या हमारे नियंत्रण परे किसी भी वस्तु के कारण रद्दीकरण के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं |

• बुकिंग के बाद, यदि आप अपनी यात्रा रद्द करना चाहते हैं, तो आपको accounts@triptotemples.com या adik@triptotemples.com ट्रिप टू टेम्पल्स के ई-मेल पर सूचित करना होगा |

एक बार जब ट्रिप टू टेम्पल्स को आपकी सूचना प्राप्त हो जाती है, तो निम्नलिखित शर्तों के अधीन रद्दीकरण प्रभावी होगा |

● 21 से 45 दिनों के बीच कैंसिलेशन पर 50% रिफंड होगा |

● 15 से 20 दिन के बीच कैंसिलेशन पर 30% रिफंड होगा |

● 11 से 14 दिनों के बीच कैंसिलेशन पर 20% रिफंड होगा |

● यात्रा के 10 दिनों से पहले या यात्रा में चिकित्सा जांच के दौरान स्थानीय डॉक्टरों द्वारा यात्रा की अनुमति ना मिलने पर कोई रिफंड नहीं दिया जायेगा |

• बुकिंग राशि किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं की जाएगी | हम पूर्ण दस्तावेजों के साथ यात्रा तिथि से 20 दिनों तक बिना किसी लागत के यात्रियों से प्रतिस्थापन (रिप्लेसमेंट) स्वीकार कर सकते हैं |

• सभी रिफंड और रद्दीकरण नीति के अनुसार लागू होते हैं, रद्दीकरण की तारीख से 15 कार्य दिवसों के प्रसंस्करण समय के साथ | सभी रिफंड और निरस्तीकरण, निरस्तीकरण नीति के अनुसार लागू होते हैं, तथा इनका प्रसंस्करण समय, निरस्तीकरण की तिथि से 15 कार्य दिवसों का होता है |

Package Booking Process

Package Booking ProcessPackage Booking Process

Kailash Mansarovar Yatra Packages Departure Dates

Talk to Kailash Yatra Expert

Submit your contact number.
Kailash Yatra Expert will call You within 1 minute.
(24X7 Free Service, India Number only)

Get All Details on Mobile

Phone

Frequently Asked Questions

Kailash Mansarovar Yatra Packages Blogs

Kailash Mansarovar Yatra Packages Latest News

Trip To Temples, the innovator behind Kailash Mansarovar mountain flights, facilitated a record-breaking pilgrimage for 140 devotees on the sacred occasion of Mahashivratri (March 8, 2024). This achievement marks a significant milestone for the company, renowned for its exceptional service and pioneering approach to pilgrimage travel.

Read more news

Trip To Temples Makes History with Highest Volume Kailash Mansarovar Darshan on Mahashivratri

Read more news

ट्रिप टू टेंपल्स ने रचा इतिहास, महाशिवरात्रि पर 140 तीर्थयात्रियों को कैलाश मानसरोवर के दर्शन कराए

Read more news

Nepal: New flight allows devotees to have 'darshan' of Kailash Mansarovar from 27,000 feet height in sky

Read more news

Now, Indian pilgrims can take mountain flight across Kailash Mansarovar

Read more news

कैलाश मानसरोवर दर्शन हेतु पर्वतीय उड़ानों की शुरुआत करने वाले संस्थान ट्रिप टू टेम्पल्स ने महाशिवरात्रि (8 मार्च, 2024) के पवित्र अवसर पर 140 भक्तों को एकसाथ तीर्थयात्रा करवा कर रिकॉर्ड स्थापित किया है। अद्भुत व असाधारण तीर्थयात्रा सेवाओं के लिए प्रसिद्ध, ट्रिप टू टेंपल्स कंपनी के लिए यह उपलब्धि एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

Read more news
Talk to TTT Expert !